Kisan Andolan: Jind Mahapanchayat में बोले Tikait, गद्दी वापसी की बात पर क्या करोगे | वनइंडिया हिंदी

2021-02-03 936

Bharatiya Kisan Union chief Rakesh Tikait, who got here to take part within the mahapanchayat of farmers working in Kandela village of Jind district of Haryana in protest in opposition to the brand new agricultural legal guidelines, appealed to the folks to unite and oppose the agricultural legal guidelines as anti-farmer.


नए कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में चल रही किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए लोगों से एकजुट होकर इनका विरोध करने की अपील की। महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तो हमने बिल वापसी की बात की है अगर गद्दी वापसी की बात की तब सरकार क्या करेगी।

#FarmersProtest #JindMahapanchayat #OneindiaHindi

Videos similaires